DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

अन्तर्राज्यीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह नागौर पुलिस की गिरफ्त में

अन्तर्राज्यीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह नागौर पुलिस की गिरफ्त में।
07 मोटर साईकिल बरामद।
तीन शातीर चोर गिरफ्तार। 
       परबतसर व मकराना में मोटर साईकिल चोरी चोरी की वारदातें को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला नागौर श्री परिस देषमुख द्वारा श्री अमरजीत सिंह बेदी, वृताधिकारी मकराना के निर्देशन में एक विषेष टीम गठित कर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात रोकने एवं चोरांे को गिर््फतार करने व चोरी की मोटरसाईकिलंे बरामद करने के निर्देष प्रदान किये। जिस पर थानाधिकारी, पुलिस थाना, परबतसर श्री ओमप्रकाष के नेतृत्व में हैड कानि0 रतिराम 232 ,हैड कानि0 जगदीष प्रसाद न0 1894, कानि0 महेन्द्र न0 626, कानि0 रामनिवास न0 1510 की टीम गठित की गई तथा गहनता से तलाष करने के निर्देष दिये। कस्बा चैकी परबतसर में कानि0 महेन्द्र कुमार मीणा न0 626 ने मुखबीरांे से सूचना एकत्रित कर एवं सीसीटीवी कैमरांे  में आई फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को चिन्हित किया व अपनी टीम के सयहोग से उसे लाकर पुछताछ की। संदिग्ध रोडूराम कुम्हार पुत्र हनुमानराम जाति कुम्हार निवासी खीदरपुरा, मोहनराम जाट व रामदेव हरिजन इन तीनों की तलाष कर थाना लाकर पूछताछ करने पर इन्होंने अब तक लगभग 20 मोटरसाईकिल चोरी की वारदातंे करना कबूल किया है। जिसमें से 07 मोटरसाईकिल बरामदगी के लिए चिन्हित कर ली गई है। इस चोर गैंग द्वारा अबतक थाना परबतसर ,साम्भर, किषनगढ, मकराना, नरैना आदि स्थानांे से चोरी की वारदातंे करना बताया है। पूछताछ से और कई वारदातों का खुलासा होने की है संभावना। 
 Inline image 2
Spread the love