राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को फिर से गिरफ्त में लेने के मिशन में जुटी राजस्थान पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। लेकिन इस बार भी उनकी पकड़ में आनंदपाल नहीं बल्कि उसके खासम-खास और बेहद नज़दीकी गुर्गे उसके हत्थे चढ़े हैं। एटीएस ने आनंदपाल गैंग से जुड़े एक-एक लाख रुपए के कुख्यात दो इनामी बदमाशों को गिरफ्त में लिया है..
.पहले कार्रवाई एटीएस ने उदयपुर में की। जहां टीम ने एक बस से महिपाल उर्फ मोंटी को धर दबोचा, जबकि दूसरा आरोपी आजाद सिंह हरियाणा के पंचकुला इलाके में मौली नामक जगह से पकड़ा गया। इस दौरान एटीएस ने आजाद को सहयोग करने वाले दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया, जो हरियाणा के रहने वाले है।
महिपाल सिंह. मोंटी ने आनंदपाल की फरारी में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा महिपाल सिंह के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के चार और मामले दर्ज है।
.पहले कार्रवाई एटीएस ने उदयपुर में की। जहां टीम ने एक बस से महिपाल उर्फ मोंटी को धर दबोचा, जबकि दूसरा आरोपी आजाद सिंह हरियाणा के पंचकुला इलाके में मौली नामक जगह से पकड़ा गया। इस दौरान एटीएस ने आजाद को सहयोग करने वाले दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया, जो हरियाणा के रहने वाले है।
महिपाल सिंह. मोंटी ने आनंदपाल की फरारी में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा महिपाल सिंह के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के चार और मामले दर्ज है।
एटीएस पूछताछ में सामने आया है महिपाल के कब्जे से पासपोर्ट और वीजा मिला है जो दुबई का है… महिपाल उर्फ मोंटी दुबई भागने की फिराक में था। जबकि दूसरे ईनामी बदमाश आजाद के पास कुछ दस्तावेज और हथियार मिले है… सामने आया है कि आजाद भी नेपाल भागने की फिराक में था….
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर