DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

कांस्टेबल खुदकुशी मामले में DYSP की हो सकती गिरफ्तारी….

कांस्टेबल खुदकुशी मामले में DYSP की हो सकती गिरफ्तारी….
==========================+==+==+==+=+=+==+++===============
 21 जनवरी 2018 को नागौर जिले के बाघरासर में पुलिस कांस्टेबल गेनाराम ने अपनी  पत्नी, बेटे और बेटी के साथ सामूहिक आत्महत्या की थी और सुसाइड नोट में नागौर जिला पुलिस के एएसआई राधा किशन और पुलिस के ही  भंवरू खान, रतनाराम  को अपने परिवार की खुदकुशी के जिम्मेदार बताया था । मामले में जांच अधिकारी आईजी लॉ एंड ऑर्डर बी एल मीणा  की जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है  और उनकी जांच और हाईकोर्ट में दमदार साक्ष्यों की बदौलत मामले में।आरोपी एएसआई राधा किशन, भंवरू खान और रतनाराम सहित अन्य 3 आरोपियों की ना सिर्फ जमानत की अर्जी खारिज हुई बल्कि 6 आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके है जिनमे से मुख्य आरोपी राधा किशन और कांस्टेबल भवर खोजा पुलिस रिमांड पर है जबकि अन्य 4 आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में।है । यही नही मामले में।तत्कालीन नागौर सीओ रहे और वर्तमान में।सवाई माधोपुर सीओ ओमप्रकाश गौतम , राधा किशन की पत्नी कांस्टेबल ललिता को भी जांच अधिकारी बी एल मीणा ने दोषी माना है और दोनों आरोपियों की  गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है । जांच के आये तथ्यों के मुताबिक राधाकिशन  ने कांस्टेबल गेनाराम उनके बेटे और बेर्टो को  साजिशरच के झूठे मुकदमे में।फंसाया और बिना 
रिकॉर्ड के थाने में भी रखा । आपको बतादे की गेनाराम ने अपनी मौत से पहले लिखे सुसाइड नोट को सोशल मीडिया पर भी वायरल किया  गेनाराम ने सुसाइड नोट में कई जगह यह उल्लेख किया है कि वह गरीब परिवार से है, लेकिन उसके ही महकमे के अधिकारियों द्वारा परेशान करने तथा बच्चे के साथ दो-दो दिन बिना रिकॉर्ड थाने में रखकर मारपीट करने और बेइज्जत करने से उन्हें खुदकुशी का कदम उठाना पड़ा। सामूहिक आत्महत्या के मामले के बाद मेघवाल समाज ने आंदोलन किया था जिसके बाद ही आरोपी राधा किशन और अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ था ।  आईजी बी एल मीना की जांच में ये सामने आया है कि तत्कालीन नागौर सीओ ओमप्रकाश गौतम ने बगैर तथ्यों को जाने , ,राधाकिशन  के कहे मुताबिक गेनाराम और उसके परिवार पर लगे आरोपो को सही मानकर हाईकोर्ट में भी राधाकिशन की तरफदारी की थी 
मीडिया से रूबरू हुए जांच अधिकारी बी एल मीणा ने बताया कि कांस्टेबल गेनाराम , पर एएसआई राधाकिशन की और से चोरी।और जमीन मामले।के।जो मुकदमे दर्ज कराए गए थे उनमें।कानून को ताक पर रखकर  जांच हुई थी  और  कांस्टेबल गेनाराम और उसका परिवार  …गहरी साजिशं का शिकार हुआ. था.
Spread the love