DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, नागौर

दिनांक 27.7.2016 को श्री परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक, जिला नागौर के निर्देशानुसार निम्नानुसार कार्यवाही की गईंः-

आनन्दपाल सिंह गैंग के हार्डकोर अपराधियों के ठिकानों पर जयपुर एवं सहित एक साथ तलाशी अभियान।
6 टीमों द्वारा दी गई दबिशें।
रहवासी मकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं सिम कार्ड हुए बरामद।

मु0न0 15/15 धारा 143, 148, 323, 324, 326, 307, 427,120बी भादस 3/25 आम्र्स एक्ट थाना परबतसर में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपीगण क्रमशः आजादसिंह  पुत्र श्री सवाईसिंह  जाति रावणा राजपूत निवासी दयानन्द कॉलोनी लाडनू ,बलवीरसिंह  पुत्र नन्दलाल जाति रावणा राजपूत निवासी निमोद थाना मौलासर ,रूपेन्द्रपालसिंह  उर्फ विक्की पुत्र हुक्मसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी सावंराद पुलिस थाना जसवन्तगढ महिपालसिंह  उर्फ मोन्टी सिंह पुत्र करणसिंह  जाति राजपूत निवासी भिचांवा थाना खुनखुना, देवेन्दपालसिंह  उर्फ देवेन्द्र उर्फ गटटु उर्फ जीतु पुत्र शिवसिंह  जाति रावणा राजपूत निवासी सावंराद थाना जसवन्तगढ हाल मकान नम्बर 54 श्रीराम नगर झोटवाडा जयपुर ,तेजपालसिंह  महेन्द्रसिंह  जाति राजपूत निवासी कवंरपुरा थाना सदर सीकर सभी हार्डकोर अपराधियों के निवास स्थानांे की गहन तलासी हेतु न्यायालय से सर्च वारन्ट प्राप्त किये जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना के नेतृत्व में हार्डकोर अपराधियों की तलाश व उनके घरों की तलाशी हेतु कुल 06 टीमांे का गठन किया गया। जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 27.07.16 को योजनाबद्ध तरीके से प्रातः निमोद, लाडनू, सावंराद, भीचांवा, कवंरपुरा जिला सीकर ,झोटवाडा जयपुर स्थित उपरोक्त हार्डकोर अपराधियों के निवास स्थानांे पर एक साथ सम्बन्धित थानाधिकारियों का सहयोग लेकर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान उनके रहवासी मकानांे से कई प्रकार के दस्तावेज एवं संदिग्ध मोबाईल नम्बर प्राप्त हुये हैं। जिनका गहनता से विषलेषण किया जा रहा है। इन दस्तावेजो एवं नम्बरांे से उपरोक्त हार्डकोर अपराधियों का साथ देने वाले व्यक्तियों का शीघ्र ही खुलासा होगा। जिन पर शीघ्र ही कानूनी कार्यवाही की जावेगी। तलासी अभियान में थानाधिकारीगण परबतसर, मकराना, मौलासर, लाडंनु, खुनखुना, नावांसिटी, चितावा, जसवन्तगढ, सीकर सदर, इत्यादि में भाग लिया।

index

आनन्दपाल सिंह गैंग के हार्डकोर अपराधियों के ठिकानों पर जयपुर एवं सहित एक साथ तलाशी अभियान।
6 टीमों द्वारा दी गई दबिशें।
रहवासी मकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं सिम कार्ड हुए बरामद।

मु0न0 15/15 धारा 143, 148, 323, 324, 326, 307, 427,120बी भादस 3/25 आम्र्स एक्ट थाना परबतसर में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपीगण क्रमशः आजादसिंह  पुत्र श्री सवाईसिंह  जाति रावणा राजपूत निवासी दयानन्द कॉलोनी लाडनू ,बलवीरसिंह  पुत्र नन्दलाल जाति रावणा राजपूत निवासी निमोद थाना मौलासर ,रूपेन्द्रपालसिंह  उर्फ विक्की पुत्र हुक्मसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी सावंराद पुलिस थाना जसवन्तगढ महिपालसिंह  उर्फ मोन्टी सिंह पुत्र करणसिंह  जाति राजपूत निवासी भिचांवा थाना खुनखुना, देवेन्दपालसिंह  उर्फ देवेन्द्र उर्फ गटटु उर्फ जीतु पुत्र शिवसिंह  जाति रावणा राजपूत निवासी सावंराद थाना जसवन्तगढ हाल मकान नम्बर 54 श्रीराम नगर झोटवाडा जयपुर ,तेजपालसिंह  महेन्द्रसिंह  जाति राजपूत निवासी कवंरपुरा थाना सदर सीकर सभी हार्डकोर अपराधियों के निवास स्थानांे की गहन तलासी हेतु न्यायालय से सर्च वारन्ट प्राप्त किये जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना के नेतृत्व में हार्डकोर अपराधियों की तलाश व उनके घरों की तलाशी हेतु कुल 06 टीमांे का गठन किया गया। जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 27.07.16 को योजनाबद्ध तरीके से प्रातः निमोद, लाडनू, सावंराद, भीचांवा, कवंरपुरा जिला सीकर ,झोटवाडा जयपुर स्थित उपरोक्त हार्डकोर अपराधियों के निवास स्थानांे पर एक साथ सम्बन्धित थानाधिकारियों का सहयोग लेकर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान उनके रहवासी मकानांे से कई प्रकार के दस्तावेज एवं संदिग्ध मोबाईल नम्बर प्राप्त हुये हैं। जिनका गहनता से विषलेषण किया जा रहा है। इन दस्तावेजो एवं नम्बरांे से उपरोक्त हार्डकोर अपराधियों का साथ देने वाले व्यक्तियों का शीघ्र ही खुलासा होगा। जिन पर शीघ्र ही कानूनी कार्यवाही की जावेगी। तलासी अभियान में थानाधिकारीगण परबतसर, मकराना, मौलासर, लाडंनु, खुनखुना, नावांसिटी, चितावा, जसवन्तगढ, सीकर सदर, इत्यादि में भाग लिया।

Spread the love