DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज नागौर दौरे पर रहे है …


केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज नागौर दौरे पर रहे है ….नागौर के कालड़ी में आयोजित वन्यजीव रक्षा सम्मेलन में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शिस्कत  की… भांभुओं की ढाणी स्थित रा.उ.प्रा.वि. में उन्होंने सिपाही उमाराम की मूर्ति का अनावरण किया.. वन्यजीव शिकारियों से मुठभेड़ में प्राण न्यौछावर करने वाले कालड़ी निवासी तथा बीकानेर के पांचू थाने के सिपाही उमाराम के मामले में मेघवाल ने हर सम्भव मदद करने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए चाहे उन्हें राज्य सरकार से बात करनी पड़े या केंन्द्र सरकार से वह उमाराम की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। इस मौके पर मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद महाराज, पूर्व डीजीपी के. राम, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कमला कस्वा, जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख भी उपस्थित थे। विश्नोई तथा जाट समाज के लोगों ने मेघवाल से सिपाही उमाराम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की। उमाराम के मामले में लगाई गई धारा 302 को पुलिस ने बाद में धारा 304 में बदल दिया था। मेघवाल ने संकेत दिए कि इस वर्ष के बजट में वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए बजट को बढ़ाया जा सकता है।

Spread the love