कुचामन सिटी, नागौर
घर के बाहर खड़ी कार में लगी अचानक आग, जलकर हुई राख
नागौर के कुचामनसिटी शहर की सेवा समिति की गली में घर के बाहर खड़ी एक कार में जबरदस्त आग लग गई। जिसके चलते कार पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन जो वीडियो सामने आया उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जबरदस्त आग की लपटें कार को घेरे हुए हैं और आग धू धू कर जल रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक सेवा समिति की गली में स्थित दीपक मांधनिया घर के बाहर खड़ी कार में लगी भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के घरों में अफरातफरी का माहौल हो गया।
चंद मिनटों में धू-धू कर कार जलकर राख हो गई। कार में आग लगने का कारण अभी पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं हुआ है, कि आग किस वजह से लगी है। फिलहाल पूरी तरीके से आग बुझने के बाद इस बारे में पुलिस द्वारा जांच की जाएगी।
More Stories
हर घर तिरंगा अभियान आज से शुरू
सहारा इंडिया को जमा पैसा ब्याज सहित लौटाने का आदेश
Bajaj Freedom 125 World’s First CNG Bike