DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

तेज बारिश से मकान की दीवार ढही

 

तेज बरसात से ढही मकान की दीवार,

कल देर रात बरसात के बाद हुआ हादसा,

गनीमत रही कि दीवार ढहने से नहीं हुआ कोई हादसा,

लंबे समय से बंद पड़ा था यह पुराना मकान,

नगरपालिका दल ने घटनास्थल पहुंचकर किया मौका मुआयना,

नागौर – डीडवाना में कल रात हुई तेज बरसात के कारण मुख्य बाजार के पास स्थित एक मकान की दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान मकान बंद था और आसपास कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था। आपको बता दे कि कल देर रात डीडवाना में तेज बरसात हुई थी, जिसके कारण सदर बाजार के पास लाहोटीयो की मस्जिद से सटे एक पुराने मकान की दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई। दीवार ढहने की तेज आवाज से आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, वही सूचना मिलने पर नगर पालिका दल भी मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार यह मकान जयपुर प्रवासी रामबाबू नामक व्यक्ति का है, जो कई सालों से बंद पड़ा है। मकान अत्यधिक पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका था, जिसकी वजह से तेज बरसात की मार नहीं झेल पाया और अचानक ढह गया।

Spread the love