DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहनने पर होगी कार्यवाही…..

जिला पुलिस अधीक्षक, नागौर श्री परिश देशमुख द्वारा प्रभारी यातायात नागौर शहर, थानाधिकारी, पुलिस थाना, कोतवाली, सदर, एवं महिला थानाधिकारी को निर्देश दिये है कि दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहन ने पर दिनांक 5.10.2016 से एम.वी. एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ ही बिना नम्बरी वाहन, काले सीसे एवं शराब पीकर वाहन चालकों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। जिला पुलस अधीक्षक द्वारा दुपहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने तथा अनावश्यक परेशानी एवं कार्यवाही बचे।
Spread the love