बा
——————————
मुड़वा पचांयत समिति के मेड़ास गांव में बारिश का क़हर….
भारी बरसात से फसले हुई चौपट
..तालाब एवं नाडे फूटने की कगार पर
..अपनी आपबीति सुनने ग्रामीण पहुंचे DM. राजन विशाल के पास
.सरकारी.स्कूल की छ्त गिरी बरसात में ..
मुआवजा..सुरक्षा की गुहार
एंकर – प्रदेश के साथ साथ पूरे देश मे मानसून अपने पूरे शबाब पर है । जंहा इस बार के मानसून को खुदा की रहमत माना जारहा है वंही कंही कंही ये बारिश आफत साबित हो रही है ऐसा ही कुछ मानना है नागौर जिले के मूंडवा क्षेत्र के लोगो का जंहा बारिश ने अफना कहर बरपाया है । नागौर जिला मुख्यालय पहुंचे मेड़ास गाँव के लोगो के मुताबिक इलाके मे बरसात ऐसी आई कि खड़ी फसलें चौपट हो गई है यंही नही गाँव के तालाब और नाड़ी बरसात के कारण पानी से लबालब हो गऐ है और कभी भी वो ओवरफ्लो होकर गाँव के लिए परेशानी बन सकते है । बरसात ने क्षेत्र मे ऐसा तांडव मचाया है कि गाँव के स्कूल की छत गिरने के साथ गाँव के लोगो के कई कच्चे मकान भी बरसात की भेट चढ गऐ है । मेड़ास के ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर राजन विशाल से गुहार लगाई और बरसात से हुऐ नुकसान और बर्बाद हुई फसलेों का मुआवजा की मांग रखी साथ ही बेघर हो चुके लोगो के लिए अस्थाई आवास की मांग की ताकि बरसात मे वे सुरक्षित रह सके
.
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर