पुलिस थाना रोल एवं कुचेरा की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 13
मोटरसाईकिलें बरामद।
पुलिस थाना कुचेरा द्वारा मुकदमा नम्बर 164/2016 धारा 379 भादस में दिनांक 28.8.16 को गिरफ्तार मुलजिम 1. जगदीश पुत्र पुनाराम 2.कमलेश पुत्र पुनाराम 3.रमेश पुत्र लाबुराम निवासीगण फरड़ोद थाना रोल को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पी.सी. रिमाण्ड लिया जाकर थानाधिकारी रोल श्री छोटेलाल मीना एवं कुचेरा थानाधिकारी श्री छीतर व स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा मुलजिमानों से पूछताछ कर मुलजिमानों निशानदेही पर 13 मोटरसाईकिलें बरामद की गई हैं। मुलजिमानों ने ये मोटरसाईकिलें कुचेरा, भावण्डा, कोतवाली नागौर व कुचामन व अन्य स्थानों से चोरी करना बताया है।
बरामद की गई मोटरसाईकिलें
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर