राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा का आज नागौर दौरा पर रही जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में कार्यवाहक जिला कळक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के जनसुनवाई में नही आने सें सुमन शर्मा भडकी और कहा की अगर महिलाओ की जनसुनवाई कार्यकर्म में अगर जिम्मेवार अधिकारी नही आते है तो प्रदेश की पीड़ित महिलाओ की सुनवाई कैसे होगी और कैसे पीड़ित महिलाओ को न्याय मिलेगा और जिम्मेवार अधिकारी की अनुउपस्थिति में जनसुनवाई का क्या फायदा है ।सुमन शर्मा ने कहा की जिम्मेवार अधिकारीयो की जबाबदारी तय होनी चाहिये तभी पीड़ित को न्याय मिलेगा । वही जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज अथवा उत्पीडन संबंधित प्रकरणों में महिलाओ की जनसुनवाई की गई । कई महिलाओ ने दहेज व् योवन उत्पीड़न के मामलो में पुलिस की कार्यप्रणाली पर संवालिया निशान लगाते हुये गंभीर आरोप लगाये वही जनसुनवाई कार्यकर्म में आई एक पीड़ित महिला अपनी व्यथा सुनाते सुनाते बेहोश तक होगई जिसे JLN अस्पताल इलाज के लिये ले जाया गया । ममाले की जनसुनवाई के बाद सुमन शर्मा ने नागौर समेत पुरे प्रदेश में महिला उत्पीडन के मामले बढ़ रही है सरकार व् पुलिस सहीत तमाम जिम्मेवार अधिकारी महिलाओ के प्रति गम्भीर नही है इसी के चलत पीड़ित महिलाये न्याय के लिये भटक रही है ।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर