DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

राष्ट्रीय राजमार्ग-65 के बायपास हेतु अवाप्त भूमि का मुआवजा शिविरों का आयोजन….

नागौर-जोधपुर खण्ड पर राष्ट्रीय राजमार्ग-65 के बायपास हेतु अवाप्त भूमि का मुआवजा देने के संबंध में आवेदन-पत्र प्राप्त करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

नागौर व मूण्डवा तहसील के गांव अमरपुरा, फागली, अठियासन, रामसिया, ढूढीवास, ताऊसर, सिंघाणी, चुग्गावास के खातेदारों व हितबद्ध व्यक्तियों के लिए यह शिविर लगाए जा रहे हैं। 8 अगस्त को अठियासन व ढूढीवाल के लिए अठियासन में, 10 अगस्त को ताऊसर, रामसिया, सिंघाणी व चुग्गावास के लिए ताऊसर में तथा 12 अगस्त को अमरपुरा व फागली के लिए अमरपुरा में शिविर लगाए जाएंगे।

Spread the love