नागौर-जोधपुर खण्ड पर राष्ट्रीय राजमार्ग-65 के बायपास हेतु अवाप्त भूमि का मुआवजा देने के संबंध में आवेदन-पत्र प्राप्त करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
नागौर व मूण्डवा तहसील के गांव अमरपुरा, फागली, अठियासन, रामसिया, ढूढीवास, ताऊसर, सिंघाणी, चुग्गावास के खातेदारों व हितबद्ध व्यक्तियों के लिए यह शिविर लगाए जा रहे हैं। 8 अगस्त को अठियासन व ढूढीवाल के लिए अठियासन में, 10 अगस्त को ताऊसर, रामसिया, सिंघाणी व चुग्गावास के लिए ताऊसर में तथा 12 अगस्त को अमरपुरा व फागली के लिए अमरपुरा में शिविर लगाए जाएंगे।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर