DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

70 वा स्वाधीनता दिवस…..

नागौर जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह



आज देश भर में 70 वा स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है नागौर जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह नागौर जिला स्टेडियम  में मनाया गया समारोह में मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के  मंत्री यूनुस खान ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी लेकर परेड का निरिक्षण किया और पुलिस के जवानो के साथ स्कूली छात्र छात्राओ ने  मार्च पास्ट किया जिले की 46 उत्क्रष्‍ट प्रतिभाओं को इस मोके पर सम्मानित किया गया सार्वजनिक निर्माण विभाग के  मंत्री यूनुस खान अपने संबोधन में कहा की हमे जिनकी शहादत से ये आज़ादी मिली है उन  शहीदो को हमेशा याद रखना जिनकी कुरबानी की वजह से हमे आजादी मिली है  साथ ही हमे एकजुट होकर देश मे फैली बुराईयो व सामाजिक कुरितीयो को मिटाना के प्रयास करना चाहिये | उन्होंने आने वाली पीढियों ए आह्वान किया की ये  दिन  हमें  बहूत  मुश्ल्किल  से मिला  है  इसको  संभालकर  रखना  है  जिला मुख्‍यालय पर कलक्‍टेट मे जिला कलक्‍टर राजन विशाल ने झंडारोहण किया  कलक्‍टेट कार्मिको को जश्न ए आजादी की मुबारकबाद दी वही नागौर जिला कांग्रेस कमेटी में भी झंडारोहण किया गया |और गाधीचौक मे मदरसा हनिफिया सुफिया मे भी सदर द्रारा ध्वजारोहण किया
Spread the love