विधानसभा आम चुनाव 2023
नागौर जिला मुख्यालय पर होगी मतगणना तैयारी पूर्ण,
बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय तथा माडी बाई कन्या महाविद्यालय में होगी मतगणना
दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए होगी मतगणना,
मतगणना के लिये प्रत्येक विधानसभा में होगी 19-19 टेबल,
नागौर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले की नागौर, खींवसर, मेड़ता, डेगाना, परबतसर, मकराना, डीडवाना, नावां, लाडनूं तथा जायल विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को नागौर जिला मुख्यालय स्थित बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय तथा माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी। इन दोनों महाविद्यालयों के भवन में विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना के लिये कमरों एवं टेबल्स का निर्धारण किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में नागौर, खींवसर, जायल, मेड़ता तथा डेगाना विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान की मतगणना होगी। वहीं माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में डीडवाना, नावां, लाडनूं, परबतसर तथा मकराना विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान की मतगणना होगी। इसके लिए दोनों महाविद्यालयों में विधानसभा क्षेत्र वार स्ट्रांगरूम तथा मतगणना कक्ष निर्धारित किया गया है। इन मतगणना कक्षों में से प्रत्येक में 14 टेबल ईवीएम मतगणना के लिए तथा 05 टेबल पोस्टर बैलेट मतगणना के लिए निर्धारित की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
विधानसभा चुनाव के लिए नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान की मतगणना के लिए निर्धारित किए गए स्थल का उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन रविन्द्र कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के साथ बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय तथा माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में मतगणना स्थल के लिए निर्धारित कक्षों, ऑब्जर्वर रूम, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, नियंत्रण कक्ष, मीडिया सेंटर विद्युत व्यवस्था, बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था तथा वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था सहित सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सामान्य व्यवस्था प्रभारी व मूंडवा की उपखण्ड अधिकारी अमिता मान, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल सहित विद्युत निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता भी मौजूद रहे।
मतगणना की तैयारियां पूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ यादव ने किया निरीक्षण
नागौर जिले की सभी दस विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने जिला मुख्यालय स्थित बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय तथा माडी मिर्धा कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। गौरतलब है कि नागौर जिला मुख्यालय पर माडी बाई मिर्धा कन्या महाविद्यालय और बीआर मिर्धा कॉलेज में यह मतगणना होगी। इसको लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। जानकारी के अनुसार माडी बाई मिर्धा कन्या कॉलेज में लाडनूं, डीडवाना, मकराना, परबतसर व नावां विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी। वहीं बीआर मिर्धा कॉलेज में जायल, नागौर, खींवसर, मेड़ता और डेगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना की जाएगी। इसके लिए ईवीएम मशीन के अलावा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए टेबल सहित अन्य इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। यहां पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। साथ ही बाहर से आई बीएसएफ , आरएसी के साथ स्थानीय पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। जो हर समय निगरानी बनाएं हुए हैं तैनात हैं।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर