DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

जायल विधानसभा से BJP उम्मीदवार कौन ? DSNews18 की विशेष चर्चा

बुद्धाराम गरवा


नागौर के जायल विधानसभा क्षेत्र से संघ और संगठन से जुड़े बुद्धाराम गरवा हो सकते हैं विधानसभा चुनाव के लिए BJP प्रत्याशी… DSNews18 की विशेष वार्ता ।

परिचय : –

नाम : बुधाराम गरवा (गर्वा) मूल निवासी रूपाथल,

शिक्षा : एम ए, B.ed, (राजनीति शास्त्र लोक प्रशासन एवं एजुकेशनल)

विद्या भारती संस्थान में जिला सचिव नागौर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर रहे।

वर्तमान में अपनी कर्मभूमि जायल को बनाया हुआ है और जायल विधानसभा क्षेत्र से 15 वर्ष से लगातार जुड़े हुए हैं !

बुधाराम गरवा आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है जायल विधानसभा क्षेत्र के लिए, बुधाराम गरवा शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे साथ ही साथ विद्या भारती संस्थान से भी साथ ही संगठन के जिला सचिव के पद पर अनेक जिलों पर इन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बीकानेर आदि जिलों में जिला सचिव के पद पर रहते हुए विद्या भारती संस्थान के लिए भी इन्होंने अपनी सेवाएं देकर संस्थान व संगठन को मजबूत करने का कार्य किया। वर्तमान में बुधाराम गरवा जायल विधानसभा क्षेत्र से विधायक के टिकट हेतु प्रयासरत है और विधायक के रूप में यह अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को चुनते हुए भाजपा से ही चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं वहीं बीजेपी की उमीदवारों की वरीयता सूची में शीर्ष पर हैं।

बुद्धाराम गरवा के जीवन परिचय पर भी यदि नजर डालें तो इनका जुड़ाव शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रहा है संघ की पृष्ठभूमि से यह आते हैं और वर्तमान स्थिति का यदि आंकलन करें तो धरातल पर भी यह निरंतर आमजन के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ! इनका मानना है कि विधानसभा क्षेत्र जायल शिक्षा के क्षेत्र में एक हब के रूप में विकसित हो सकता है, युवाओं के लिए यदि अच्छे स्कूल अच्छे कॉलेज अच्छी व्यवस्थाएं इस क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाए तो आसपास के क्षेत्र एवं जायल क्षेत्र के सभी युवाओं के लिए आने वाली पीढ़ी के लिए एक बहुत बड़ी बात होगी और यह बताते हैं यदि मुझे जायल की जनता ने विधायक के रुप में सेवा करने का अवसर दिया तो मेरा प्रथम उद्देश्य इस क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षा हब के रूप में विकसित करने का होगा।

बुद्धाराम गरवा एक सरल, मिलनसार, जनता में बेदाग छवि, स्वाभिमानी व्यक्तित्व के रूप में जाना माना चेहरा है, जनता से जुड़ाव है संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं इसलिए ऐसा संभव लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में बुधाराम गरबा जायल से भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं।

Spread the love