DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह का आयोजन, नागौर

सड़क सुरक्षा माह का समापन, आमजन में फैलाई जागरूकता


नागौर // श्री रामदेव पशु मेला में मैदान में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2024 का समापन समारोह रखा गया। सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया गया। पूरे महीने में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए। जिनके तहत स्कूल कॉलेजों में सड़क सुरक्षा सेमिनारों का आयोजित किया गया। साथ ही भाषण, क्विज, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता सहित अन्य का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों अभियान में सहयोग करने वालों में एडवोकेट अरुणा मुंडेल, ऑटोमोबाइल डीलर्स आदि को समापन समारोह में सम्मानित किया गया।

सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला परिवहन कार्यालय में मिर्धा कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा वॉल पेंटिंग की गई। उत्कृष्ट पेंटिंग करने वाले कलाकारों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हेमेंद्र पालरिया व अन्य विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा नाटिका का मंचन किया गया। नाटिका के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों हेलमेट लगाने पान गुटखा खाकर सड़क पर नहीं थूकने, स्वास्थ्य का ध्यान रखने

आदि के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉक्टर सहदेव चौधरी ने सड़क पर घायल व्यक्ति को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही वाहन चालकों द्वारा रखी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां के बारे में जानकारी दी। सीओ ट्रैफिक रविंद्र बोथरा ने युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, सीओ ट्रैफिक रविंद्र बोथरा, पशुपालन विभाग के निदेशक महेश मीणा, फिजिशियन डॉ. सहदेव चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया बिश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे।

Spread the love