पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने निर्दलीय ठोकी ताल,
मिर्धा परिवार ने मुसलमानों के साथ गद्दारी की है-हबीबुर्रहमान,
पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने निर्दलीय ठोकी ताल,
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा पर गंभीर आरोप लगाये हबीबुर्रहमान ने,
नागौर सीट से निर्दलीय नामाकंन किया दाखिल,
हबीबुर्रहमान ने कहा मुसलमानों के साथ हुआ धोखा,
हरेंद्र मिर्धा ने कांग्रेस से नामाकंन किया दाखिल
नागौर // नागौर सीट पर चुनावी मुकाबला रौचक हो गया है। कांग्रेस नागौर में मुसलमानों को टिकट देती आई है लेकिन इस बार हरेंद्र मिर्धा को टिकट दिया है। इसी से नाराज होकर हबीबुर्रहमान ने निर्दलीय ताल ठोक दी है। हबीबुर्रहमान नागौर सीट पर कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे और काफी प्रयासों के बाद भी हबीबुर्रहमान का टिकट कट गया और कांग्रेस ने हरेंद्र मिर्धा को चुनाव मैदान में उतार दिया। टिकट मिलने के बाद हरेंद्र मिर्धा नागौर पहुंचे और नामाकंन दाखिल कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के बागी हबीबुर्रहमान भी पहुंचे और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामाकंन दाखिल कर दिया। इस दौरान हबीबुर्रहमान ने गंभीर आरोप लगाया।
मुसलमानों के साथ धोखा-
पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने निर्दलीय नामाकंन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत की और आरोप लगाया की मिर्धाओं ने मुसलमानों के साथ धोखा किया, हमें विश्वास में रखा। कांग्रेस नागौर जिले में दो टिकट मुसलमानों को देती आई है, लेकिन इस बार धोखा हुआ।
मिलीभगत का लगाया आरोप-
पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने सीएम अशोक गहलोत, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा पर मिलीभगत के आरोप लगाया। साथ ही कहा कि नागौर की आम आवाम फैसला करेंगे, मिर्धाओं ने टिकट वितरण में मनमर्जी की है।
नागौर सीट पर मुकाबला त्रिकोणिय-
पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने से पूरा मुकाबला त्रिकोणिय हो चुका है। बीजेपी से भतीजी ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ रही, कांग्रेस से चाचा हरेंद्र मिर्धा चुनाव लड़ रहे तो पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने निर्दलीय ताल ठोक दी है।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर