हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत नागौर
नागौर : हर घर तिरंगा को लेकर को नगर परिषद् व प्रशासन द्वारा कार्यक्रम होंगे आयोजित। इसी क्रम में आज पुलिसकर्मियों ने निकाली बाईक रेली। इस मौके पर जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित व एसपी नारायण टोगस ने रेली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मी बाइक पर तिरंगा लहराते हुए निकले। रेली गांधी चौक से क्लेक्ट्रेट तक निकाली गईं, वहीं सभी जवानों के हाथों में तिरंगा झंडा लिए भारत माता की जय के नारे लगाए।
रेली शहर की मुख्य सड़को से होते हुवे निकली । एसपी नारायण टोगस ने बताया कि 15 अगस्त के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है। अगले पांच दिनों तक हर दिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रेली में सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । रैली के माध्यम से आमजन को हर घर व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रैली में पुलिस लाइन के जवान, थाने का जाब्ता, निर्भय स्क्वायड सहित अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर नगर परिषद् आयुक्त रमेश रिणवा, भाजपा ज़िला अध्यक्ष रामनिवास सांखला, महावीर इंटरनेशनल के अनिल बांठिया, रणवीर सिंह, राजेश रावल , महेंद्र पहाड़ियां सहित आला प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मौजुद रहे ।
More Stories
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
बीमा क्लेम की राशि नहीं देने पर एचडीएफसी लाइफ पर हर्जाना
सहारा इंडिया को जमा पैसा ब्याज सहित लौटाने का आदेश