DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

दूसरे दिन फिर मिला जिलेटिन का जखीरा

चन्द्रमौली चौबीसा/ डूंगरपुर


आज लगातार दूसरे दिन मिला जिलेटिन का जखीरा ….
आसपुर के गड़ा नाथजी पुल के पास झाड़ियों में मिली 500 से अधिक जिलेटिन छड़े
पुलिस उपाधीक्षक कमल कुमार व थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा पहुचे मौके पर
झाड़ियों में मिली जिलेटिन छदो को लिया कब्जे में आसपुर थाना क्षेत्र के गड़ा नाथजी पुल के पास जिलेटिन की छढ़ो का मिला जखीरा ….

कमल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक आसपुर ने पूरे मामले को लेकर क्या कहा …

उदयपुर रेल पुल ब्लास्ट घटना स्थल से 90 किमी दूर लगातार दूसरे दिन फिर विस्फोटक मिला है। जिसे लेकर जिला पुलिस अधिकारी सहित राज्य व केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां जब्त किए गए विस्फोटक की गहनता से जांच में जुट गई है। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक कमल कुमार व सीआई सवाई सिंह सोढ़ा पुलिस मय जाब्ता पहुंचे ओर अनुसधान आरम्भ किया। आपको बता दे कि कल भबराना पुल के नीचे नदी में 150 किलो से अधिक विस्फोटक को पुलिस द्वारा जब्त किया गया था तो वही आज फिर गड़ानाथजी पुल की थोड़ी ही दूरी पर झाड़ियों में 20 से अधिक पैकेट में 500 से अधिक जिलेटिन की छड़े बरामद हुई जिसे आसपुर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जब्त किया। विगत तीन दिन पूर्व उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर ओडाबड़ा पुल के पास विस्फोट की घटना हुई जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कसी ओर जांच में जुट गयी है तो वही कल घटना स्थल से 70 किलोमीटर की दूरी पर विस्फोटक जिलेटिन का 180 से अधिक किलो का जखीरा भभराणा पुल के पास मिला था वही आज लगातार दूसरे दिन घटना स्थल से 90 किमी दूर गड़ानाथ जी पुल से कुछ दूरी पर झाड़ियों में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

Spread the love