NAGAUR LOKESH SHRIVASTAVA – GENGWAR KE CHALTE HATYA KA KHULASA
एक अनोखी गैंगवार ना गोली चली ना असले का हुआ प्रयोग 2019 के पहले से चली आ रही गैंग कि आपसी दुश्मनी में नरपत सारण की कर दी गई पीट पीटकर हत्या ।
आपको बता दें कि इस गैंगवार की शुरुआत 2019 के पूर्व से हो गई थी जिसके चलते लगातार राजू नेतड़ की गैंग सक्रिय तौर पर विरोधी गैंग को खत्म करने के लिए प्रयासरत थी जिसकी परिणीति इस हत्याकांड के रूप में हुई है ।
राजू नेतड़ को गर्ल फ्रेंड से मिलना पड़ा भारी –
इस गिरफ्तारी में मुख्य द्वार पर राजू नेतड़ को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना और उसके पास जयपुर जाना पड़ा भारी जिसकी जानकारी पुलिस को लगने पर दी गई थी दविश जिसमें जयपुर से फरार हो रहे राजू नेतड़ को धर दबोचा ।
मुख्य रूप से नागौर जिले की जायल पुलिस ने दुगस्ताऊ हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी राजू नेतड़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
आरोपी जयपुर में फरारी काट रहा था वहां से राजू जालोर भागने की फिराक में था, लेकिन नागौर पुलिस की टीम ने उसे जयपुर से बाहर निकलने से पहले ही पकड़ लिया। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू नेतड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। वहीं हत्याकांड में अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। दरअसल, पुरानी रंजिश और मारपीट का बदला लेने के लिए 23 जून 2022 की रात को आरोपियों ने नरपत सारण को किडनैप कर लिया था, इसके बाद मारपीट कर तरनाऊ अस्पताल के सामने पटक कर भाग गए थे, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी । राजू नेतड़ को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों ने संभावित ठिकानों बीकानेर, चुरू, सरदारशहर, झुंझनु, चिड़ावा, राजगढ़, सीकर, जोधपुर, अजमेर, जालौर, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत और मुम्बई में तलाश के दौरान दबिशें दी। लेकिन नेतड़ बार-बार अपनी लोकेशन बदलता गया, जिससे वो पकड़ में नहीं आ सका। आखिर में सूचना मिली कि आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू नेतड़ जयपुर में विद्याधरनगर एक के एक फ्लैट में रह रहा था। जोकि वहां से भी जालोर भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने घेराबंद कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
हर घर तिरंगा अभियान आज से शुरू
सहारा इंडिया को जमा पैसा ब्याज सहित लौटाने का आदेश