अब जा पहुंचा सलाखों के पीछे पटवारी जान के लिये ….
विभिन्न मामलों में निलंबित अधिकारी लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे खुद की बहाली को लेकर ऐसा ही एक मामला नागौर जिले के परबतसर में देखने को मिला जिसमें कार्य में अनियमितता के चलते शिकायतों के बाद जिला कलेक्टर द्वारा पटवारी समय सिंह मीणा को निलंबित किया गया था । जिस की बहाली को लेकर उसने नया ही हथकंडा अख्तियार किया जिसके चलते अब खानी पड़ेगी पटवारी को जेल की हवा । आप को बता दें की मामला नागौर के परबतसर उपखंड में कार्यरत और वर्तमान में निलंबित पटवारी समय सिंह मीणा ने खुद को केरला का मुख्य सचिव टीकाराम मीणा बताकर नागौर जिला कलक्टर को किया फोन कहा कलेक्टर साहब ने केरला का मुख्य सचिव बोल रहा हूं आपके पास परबतसर के निलंबित पटवारी समय सिंह मीणा की जांच चल रही है उसे बहाल कर दो वाट्सअप से किया काल वाट्सअप पर केरला मुख्य सचिव की लगाई फोटो भी लगा रखी थी ताकि शक ना हो, क्लेकटर द्वारा नागौर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट सौपने पर , पुलिस ने नंबरों की निकाली लोकेशन्स तो मोबाइल लोकेशन आई परबतसर की बाद में इसी के पर पुलिस ने समय सिंह मीणा को गिरफ्तार कर लिया है । …
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट, SI भर्ती 2021
चलते ट्रक से चुरा लेते सामान कैसे जान कर हो जाओगे दंग