खेत में सो रहे व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से सिर में किए वार, एक की मौके पर मौत दूसरा गंभीर घायल।
सदर थाने के सीआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे वारदात की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल मौके पर जाब्ते के साथ पहुंचे, देखा कि छत्त पर सो रहे दो लोग गंभीर घायल है, जिसमें से नया दरवाजा इलाके में रहने वाले तुलछीराम की मौत हो चुकी है वहीं उसके साथ सो रहा पड़ौसी खेत का सुरेश गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे जेएलएन फिर जोधपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार नया दरवाजा रहने वाले 45 साल के तुलछीराम भाटी की हत्या कर दी गई। हमलावर ने रात को खेत की रखवाली कर रहे तुलछीराम और उसके साथी सुरेश की धारदार हथियार से सिर में कई वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक का शव पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
सदर थाने के सीआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि हमलावर की पहचान की जा रही है, वहीं किन कारणों से हत्या की गई है पुलिस अब इसका भी पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस हत्या के मामले में कोई खास जानकारी नहीं जुटा पाई है।
किसी से कोई विवाद नहीं फिर हत्या क्यों…
मृतक तुलछीराम लाइट का काम करता था, जिसके दो बेटे है, बड़े बेटे की तिगरी बाजार में साड़ी की दुकान है। तीन भाई है जिसमें मजला तुलछीराम था। अमरपुरा खेत के इर्द गिर्द परिवार के लोगों के ही खेत है, लेकिन कभी किसी से कोई विवाद तुलछीराम का नहीं हुआ। ना ही किसी अन्य से तुलछीराम का विवाद था। पुलिस के लिए अब ये हत्या गुत्थी बन चुकी है, क्योंकि प्रारंभिक पूछताछ में आसपास के खेत मालिक उसके परिवार के ही है जो अन्य जाति के है उन्होंने भी कहा कि तुलछीराम से उनके पारिवारिक
रिश्ते थे। तो ये हत्या किसने और क्यों की। तुलछीराम के साथ पड़ौसी खेत के सुरेश पर भी हमला हुआ। पुलिस अब इस हत्याकी तह तक जाने के प्रयास में जुटी है।
पुरे मामले के बाद बड़ी संख्या मैं समाज के लोग एकत्रित हो गए चिकित्सालय मैं और मुआवजे की मांग सहित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात पर प्रदर्शन करने लगे जिन्हे रोकने और समझाईश के लिए पुलिस को काफी मशकत करनी पड़ी तथा प्रशासन की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाने और लम्बी जदोजहद के बाद परिजन शव लेने को राजी हुए। जिसके बाद देर शाम मृतक का दाहसंस्कार किया गया।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर