DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

मारवाड़ हॉस्पिटल नागौर में मिलेगी आधुनिक MRI की सुविधा

मारवाड़ हॉस्पिटल में मिलेगी मरीजों को आधुनिक सुविधाओं के साथ इलाज – डॉक्टर कैलाश खोजा

नागौर मारवाड़ हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर कैलाश खोजा ने जानकारी देते हुए बताया कि नागौर जिले में उनके संस्थान द्वारा पहली बार लेटेस्ट साइलेंट एमआरआई मशीन लगाई गई है । यह मशीन अजमेर में बीकानेर संभाग की पहले जर्मन तकनीकी युक्त मशीन हैं ! इस मशीन से लगने से नागौर शहर में आसपास के मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे सुविधा रहेगी । खोजा ने बताया कि उनके अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी ,जनरल सर्जरी का लाभ मरीजों को मिल रहा है । तथा एक छत के नीचे सभी विभिन्न विभागों की उपलब्धता सीटी . एम आर आई उपलब्धता से मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा । मारवाड़ हॉस्पिटल एकमात्र हॉस्पिटल है जो की echc, rghs व चिरंजीवी की सेवाएं भी उपलब्ध है . इसमे निशुल्क जांच से इलाज की जाती है खोजा ने बताया की घुटना, व कुल्हा प्रत्यारोपण उनके लिए पहले मरीजो को अहमदाबाद तक जाना पड़ता था । अब बिना किसी परेशानी के वह यह ऑपरेशन अपने शहर नागौर में बेझिझक करवा सकते हैं ।

Spread the love