DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

नागौर एसीबी की बड़ी कार्येवही पटवारी ट्रेप

. नागौर एसीबी टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए ढींगसरा पटवारी कुलदीप विश्नोई एवं उसके दलाल सुरेश राम को परिवादी से 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की नागौर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि फसल खराबा का मुआवजा दिलवाने की एवज में खींवसर तहसील क्षेत्र के ढींगसरा ग्राम पंचायत का पटवारी कुलदीप विश्नोई उससे 16 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत मिलने पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरविजन में नागौर एसीबी के पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। सीआई चौहान ने मंगलवार को मय टीम के ट्रेप की कार्रवाई करते हुए मेड़ता रोड थाना क्षेत्र के चकढाणी निवासी हाल ढींगसरा पटवारी कुलदीप विश्नोई पुत्र पाबूराम को उसके दलाल मूण्डवा तहसील क्षेत्र के दियावड़ी निवासी सुरेश राम पुत्र मंगलाराम नाई (टाइपिस्ट- प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 12 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Spread the love