नागौर – डीडवाना जंगली जानवरों में किया भेड़ों पर हमला,
हमले में एक दर्जन से अधिक भेड़ों की हुई मौत,
10 से ज्यादा भेड़ें गंभीर रूप से हुई घायल,
डीडवाना के निमाना की ढाणी की है घटना,
जंगली जानवरों के हमले से पशुपालकों में भय का माहौल,
नागौर – जिले में डीडवाना के बांसा गांव के समीप निमाणा की ढाणी में गत रात्रि को अज्ञात जंगली जानवरों में भेड़ों के बाड़े पर हमला कर 12 से अधिक भेड़ों को मार डाला, वहीं इस 10 भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हिंसक जानवरों के हमले से पशुपालकों में दहशत फैल गई, वहीं स्थानीय पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर घायल घायलों का उपचार शुरू किया है। आपको बता दें कि ग्राम निमाना की ढाणी में पशुपालक नंदाराम गुर्जर के बाड़े में कई भेड़ें बंधी हुई थी। इसी दौरान गत रात्रि को अचानक अज्ञात जंगली जानवरों ने भेड़ों के बाड़े पर हमला कर दिया और एक दर्जन से अधिक भेड़ों को मार डाला। इस दौरान भेड़ों के चिल्लाने पर पशुपालक नंदाराम गुर्जर और आसपास के लोग बाड़े में पहुंचे तो जंगली जानवर मौके से भाग गए। जानकारी के अनुसार पशुपालक नंदाराम गुर्जर काफी गरीब है और भेड़पालन करके ही अपने परिवार का पालन पोषण करता है। भेड़ों की मौत से पशुपालक को काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय पशु चिकित्सक और पटवारी को घटना की जानकारी दी है।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर