पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा जॉइन बीजेपी: लोकसभा में नागौर से बीजेपी उम्मीदवार हो सकती हैं; कहा- कांग्रेस उल्टी दिशा में चल रही ..
दिल्ली/नागौर
दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में ज्योति मिर्धा ने भाजपा की सदस्यता ली।
नागौर से पूर्व कांग्रेस सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल हो गई हैं। दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में ज्योति मिर्धा ने बीजेपी जॉइन की। ज्योति मिर्धा मारवाड़ के ताकतवर सियासी परिवार से संबंध रखती हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। ज्योति के बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को नागौर सीट पर मजबूत उम्मीदवार मिल गया है। बीजेपी उन्हें नागौर लोकसभा सीट से चुनाव में उतार सकती है।
पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार थीं। वे एनडीए के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल से हार गई थीं। हनुमान बेनीवाल बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़े थे। अब उनका बीजेपी से गठबंधन टूट चुका है। बीजेपी को नागौर से मजबूत चेहरे की तलाश थी।
ज्योति मिर्धा बोलीं- लोग घुटन महसूस कर रहे थे
दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी जॉइन करके बाद डॉ. ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की अनदेखी होने और गलत दिशा में जाने का मुद्दा उठाकर निशाना साधा। ज्योति मिर्धा ने कहा- हम राष्ट्र निर्माण में एक भूमिका निभाना चाहते हैं, मुझे वहां पर इसके अवसर कम दिखाई दे रहे थे।
मिर्धा ने कहा कि महिला अत्याचार, कानून व्यवस्था को लेकर आज जो स्थिति राजस्थान में है, वह ठीक नहीं है। खुद के हमारे कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही थी। कई लोग ऐसी घुटन महसूस कर रहे थे, उन्होंने कांग्रेस का परिवार छोड़कर बीजेपी को अपनाया है।
ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की बात की सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस उल्टी दिशा में चल रही है
ज्योति मिर्धा ने कहा- मैंने कांग्रेस से जब अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था तो 2009-14 तक सांसद बनने का मौका मिला था, लेकिन उसके बाद से अंतर्राष्ट्रीय लेवल से लेकर देश और मेरे निर्वाचन क्षेत्र तक परिस्थितियां काफी बदल गईं। हमारे प्रधानमंत्री ने जो कुशल नेतृत्व दिया, उससे भाजपा को एक निर्णायक नेतृत्व मिला है। इसके विपरीत जो कांग्रेस में पिछले कुछ समय में हमने अपनी बात रखी, कभी सुनी गई, कभी नहीं। वे विपरीत दिशा में चल रहे हैं।
अब हनुमान बेनीवाल के लिए मुश्किल हई सीट
ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने से अब कांग्रेस और बीजेपी के सियासी समीकरण बदल गए हैं। कांग्रेस में अब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नए चेहरे के लिए स्कोप हो गया है। हनुमान बेनीवाल के लिए अब नागौर की सीट सियासी रूप से बहुत मुश्किल हो गई है। हनुमान बेनीवाल अकेले लड़ते हैं तो उनके लिए राह आसान नहीं होगी।
मिर्धा परिवार के जरिए नागौर की सियासत साधने की कोशिश
बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को पार्टी में लेकर नागौर के सियासी समीकरण साधने का प्रयास किया है। मिर्धा परिवार का अब भी नागौर की सियासत पर प्रभाव है। पहले नाथूराम मिर्धा के बेटे भानुप्रकाश मिर्धा भी बीजेपी की टिकट पर नागौर से सांसद रह चुके हैं। भानुप्रकाश मिर्धा ने नाथूराम मिर्धा के देहांत के बाद हुए उपचुनाव में दिग्गज नेता रामनिवास मिर्धा को हराया था, लेकिन बाद में वे सियासत से दूर हो गए। ज्योति मिर्धा 2009 में नागौर सीट से सांसद रहीं, लेकिन 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव हार गईं थीं।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार से है रिश्तेदारी
मिर्धा परिवार की हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार से रिश्तेदारी है। ज्योति मिर्धा की बहन श्वेता मिर्धा भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी हैं।
मिर्धा परिवार के और नेता भी जॉइन कर सकते हैं बीजेपी
मिर्धा परिवार के और नेताओं के भी बीजेपी जॉइन करने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रिछपाल मिर्धा और उनके उनके बेटे डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा के भी बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। रिछपाल मिर्धा ज्योति मिर्धा के चाचा हैं।
रिटायर्ड IPS ने भी भाजपा जॉइन की
सवाई सिंह चौधरी ने भी बीजेपी जॉइन की। सवाई सिंह खींवसर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। वे रिटायर्ड IPS हैं।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर