DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत आज से ….

नागौर कलक्ट्रेट से ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ की शुरुवात

राम मूर्ति जोशी, पुलिस अधीक्षक, नागौर

नागौर // नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ADM मोहन लाल और DTO सुप्रिया विश्नोई ने सडक सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस आवेदकों और आगंतुकों के लिए सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा एसपी राममूर्ति जोशी ने कहां कि अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक हो सके.बीते दिनों सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों आंकड़ा तेजी से बढ़ा है ऐसे में बहुत जरूरी है इस तरह के अभियान से नागौर जिले भर में लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है यातायात के बारे मे शिव देव ने बताया सड़क सुरक्षा सप्ताह मे नागौर मे दिनाक 11 से 17 जनवरी तक चलेगा सावधान रहें सुरक्षित रहें घर से जब लेकर वाहन निकले तो हेलमेट पहन कर निकले ।

Spread the love