उदयपुर पुलिस ने की बड़ी करवाई।
बस में बैठकर सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर सॉल्व करवा रहे 44 अभ्यर्थियों को पकड़ा।
आरपीएससी सेकंड ग्रेड परीक्षा का पेपर सॉल्व करवाते 44 अभियर्थियों को पुलिस ने दबोचा।
पुलिस अधीक्षक विकाश शर्मा के निर्देश पर देर रात हुई करवाई।
जिला स्पेशल टीम एवं बेकरिया व गोगुन्दा थाना पुलिस की ने की करवाई।
पकडे गए सभी अभियर्थियों को उदयपुर पुलिस लाइन लाया गया।
बस से पेपर के मोडल , प्रिंटर , मोबाइल फ़ोन , ब्लूटूथ जैसे डिवाइस किये बरामद।
अभियर्थियों ने एक- एक परीक्षार्थी से लिए 10-10 लाख रूपए।
जिला पुलिस अधीक्षक विकाश शर्मा सहित आलाधिकारी कर रहे है पूछताछ।
पूछताश पूरी हो जाने पर पुलिस अधीक्षक विकाश शर्मा मीडिया को देंगे पुरे घटनाक्रम की जानकारी।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर