DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

आरपीएससी सेकंड ग्रेड परीक्षा का पेपर सॉल्व करवाते 44 गिरफ्तार …

उदयपुर पुलिस ने की बड़ी करवाई।
बस में बैठकर सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर सॉल्व करवा रहे 44 अभ्यर्थियों को पकड़ा।
आरपीएससी सेकंड ग्रेड परीक्षा का पेपर सॉल्व करवाते 44 अभियर्थियों को पुलिस ने दबोचा।
पुलिस अधीक्षक विकाश शर्मा के निर्देश पर देर रात हुई करवाई।
जिला स्पेशल टीम एवं बेकरिया व गोगुन्दा थाना पुलिस की ने की करवाई।
पकडे गए सभी अभियर्थियों को उदयपुर पुलिस लाइन लाया गया।
बस से पेपर के मोडल , प्रिंटर , मोबाइल फ़ोन , ब्लूटूथ जैसे डिवाइस किये बरामद।
अभियर्थियों ने एक- एक परीक्षार्थी से लिए 10-10 लाख रूपए।
जिला पुलिस अधीक्षक विकाश शर्मा सहित आलाधिकारी कर रहे है पूछताछ।
पूछताश पूरी हो जाने पर पुलिस अधीक्षक विकाश शर्मा मीडिया को देंगे पुरे घटनाक्रम की जानकारी।

Spread the love