रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार,
खुनखुना थाना पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार,
आरोपी ने फेसबुक पर दी थी बेनीवाल को जान से मारने की धमकी,
राजू ठेहट की हत्या के बाद किया था कमेंट,
आरोपी ने लिखा था आज राजू मरा है नेक्स्ट हनुमान बेनीवाल का नंबर है,
डीडवाना थाने में 7 दिसंबर को दर्ज हुआ था मामला,
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशन में हुई कार्रवाई.
नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना के हैदराबाद से दस्तयाब करने के बाद डीडवाना लाकर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर नागौर सांसद को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने अपनी धमकी भरी पोस्ट में लिखा था कि “आज राजू मरा है, नेक्स्ट हनुमान बेनीवाल का नंबर है”
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि डीडवाना तहसील के सुद्रासन ग्राम निवासी रामदेव जाट ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को फेसबुक पर हत्या करने की धमकी दी थी। उसका धमकी भरा मैसेज फेसबुक पर वायरल होने के बाद डीडवाना पुलिस ने आरोपी रामदेव जाट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके पश्चात उसे तेलंगाना के हैदराबाद से दस्तयाब कर पूछताछ के लिए डीडवाना लाया गया और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर