DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम मय हुआ शहर

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम मय हुआ शहर –

राम मंदिर की झलक दीपकों से :- 


राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर के पूर्व दिवस पर लघु उद्योग भारती व नगर परिषद नागौर के तत्वावधान में भव्य दीप मलिका का आयोजन किया गया। दोनों संगठनों के तत्वावधान तथा विभिन्न संगठनों व शिक्षण संस्थानों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें श्री राम जन्मभूमि मंदिर का भव्य चित्र रंगोली से सजाया गया तथा भव्य आतिशबाजी व लाइटिंग की गई। बख्तसागर स्थित जलेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मातृशक्ति व विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 12000 से भी अधिक दीपों की भव्य रोशनी भी की गई। हजारों श्रद्धालुओं द्वारा इस अवसर पर श्री राम स्तुति व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
कलाकार श्रवणकुमार सोनी, सत्यपाल सांदु, प्रेमचंद सांखला, राजाराम टाक, दीपक कच्छावा , बालकिशन , अविनाश वैष्णव परिधि व गुनगुन सोनी व कुलदीप सांखला ने अयोध्या के नूतन मंदिर को अत्यंत आकर्षक ढंग से बनाया जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कामधेनु शाला परिवार, शारदा बाल निकेतन, विवेकानंद छात्रावास सहित अनेक संगठनों द्वारा दीपक सजाकर और अधिक भव्य रूप दिया गया। शारदा बालिका निकेतन की बालिकाओं का द्वारा आकर्षक रंगोली सजाई गई।
इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ.ज्योति मिर्धा, राजस्थान सरकार राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, ओम प्रकाश सेन, नगर सभापति मितू बोथरा, पार्षद नवरत्न बोथरा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ के आर गोड, जिला संघचालक मुकेश भाटी, विभाग प्रचारक गिरधारी लाल, भूराराम चौधरी, बालकिशन भाटी, ओमप्रकाश ईनाणिया व लोकेश टाक सहित अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राम जानकी आरती में सहभागिता दी गई। 108 मातृशक्ति बालिकाओं ने इस आरती कार्यक्रम का नेतृत्व किया। कार्यक्रम का संचालन मनीष शर्मा ने किया जबकि भोजराज सारस्वत ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता व कार सेवक रुद्र कुमार शर्मा का बौद्धिक पाथेय प्राप्त हुआ। भंवरलाल नायक, शंकरलाल नायक व प्रकाश द्वारा सपत्निक मुख्य यजमान के रूप में आरती की गई ।

Spread the love