कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक, यातायात नागौर
रामनवमी त्यौहार पर जूलूस के दौरान कस्बा नागौर में यातयात व्यवस्था ।
• दिनांक 30.03.2023 को समय 04.00 PM से 08.00 PM तक यातायात डाइवर्ट
रहेगा। > उक्त समयावधि में यातायात व्यवस्था हेतु दिए गए निर्देशों की पालना करें।
राममूर्ति जोशी (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशानुसार दिनांक 30.03.2023 को रामनवमी के अवसर जूलूस के दौरान कस्बा नागौर में यातायात डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा :-
- विजय वल्लभ चौराहा, बस स्टैण्ड से माही दरवाजा, बड़ली जाने वाला यातायात विजय वल्लभ चौराहा से बच्चा खाडा व बड़ली होते हुए माही दरवाजा जायेंगे तथा इसी प्रकार माही दरवाजा व बड़ली से आने वाला यातायात बच्चा खाडा होते हुए विजय वल्लभ चौराहा व बस स्टैण्ड को जायेगा।
- विजय वल्लभ चौराहा से गाँधी चौक व रेलवे स्टेशन को जाने वाला यातायात मूंडवा तिराहा से पीएचईडी चौराहा, गॉधी चौक व रेलवे स्टेशन जाने वाला यातायात पीएचईडी चौराहा से मानासर कलेक्ट्री तिराहा होते हुए रेल्वे स्टेशन जायेंगे ।
- गाँधी चौक से बस स्टैण्ड, विजय वल्लभ चौराहा जाने वाला यातायात अजमेरी गेट से पीएचईडी चौराहा तथा मूंडवा तिराहा होते हुए बस स्टैण्ड जायेंगे ।
- रेलवे स्टेशन से बस स्टैण्ड, विजय वल्लभ चौराहा जाने वाला यातायात कलेक्ट्री तिराहा से मानासर तथा मूंडवा तिराहा होते हुए विजय वल्लभ चौराहा व बस स्टैण्ड जायेंगे।
उक्त समयावधि में याताया व्यवस्था हेतु दिए गए निर्देशों की पालना करें।
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर