DSNEWS18

Khabar Ki Khabar

वनरक्षक भर्ती आज से 2 दिन 21 केंद्रों पर होगी, 26208 अभ्यर्थी पंजीकृत

पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे तो दूसरी पारी 2:30 ते 4:30 बजे तक चलेगी

DSNews18| नागौर

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार व रविवार को दो दिन चार पारियों में जिला मुख्यालय के 21 केंद्रों पर वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। एडीएम मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि परीक्षा देने के लिए कुल 26, 208 अभ्यर्थी पंजीकृत है। 21 केंद्रों में से जिसमें 8 केंद्र निजी स्कूल-कॉलेज व 13 परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूल-कॉलेजों में बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान सख्त निगरानी के लिए 4 उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है, जिसमें 4 एसडीएम, पुलिस अधिकारी व शिक्षा अधिकारी शामिल रहेंगे। दो

दिन दो-दो पारियों में होने वाली जाएगी। परीक्षा होगी, प्रत्येक के लिए 6552 अभ्यर्थी पंजीकृत है। इस परीक्षा को लेकर 1100 से ज्यादा शिक्षकों की वीक्षक के तौर पर ड्यूटी लगाई गई है। जिले के छात्रों को बाहरी जिले अजमेर सहित अन्य जिलों में परीक्षा सेंटर दिया है, जबकि जिले की छात्राएं लोकल केंद्र पर परीक्षा देगी। दरअसल, परीक्षा की पहली पारी शनिवार व रविवार को सुबह 10:00 से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। ऐसे में परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे पर ही अभ्यर्थी को केंद्र में एंट्री दी

  1. प्रवेश परीक्षा शुरू होने बाद केंद्र पर नहीं मिलेगा प्रवेश

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर तय परीक्षा समय के 1:30 घण्टे पहले ही पहुंचने के निर्देश है, ताकि तलाशी के बाद आप समय पर एग्जाम रूम में तयं सीट पर बैठ सकें। परीक्षा शुरू होने के तय समय के बाद किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

  1. पाबंदी ज्वेलरी पहन परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश

वन रक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट आदि नहीं ले जा सकेंगे।

Spread the love