चलते ट्रक से चुरा लेते सामान कैसे जान कर हो जाओगे दंग ऐसा जुगाड़ चोरी का
हाईवे पर चलते ट्रको से लूट लेते लाखो रुपए का सामान, 3 जनो को किया गिरफ्तार. तरीका सुनकर रह जायेंगे दंग –
हाइवे पर चलती गाड़ियों से रात्रि में सामान चुराने वाली अर्न्तराज्यीय गैंग का नागौर पुलिस ने किया पर्दाफाश,
– गैंग के सदस्यों ने हाइवे पर रात्रि में चलती गाड़ियों के पीछे मोडीफाईड पिकअप लगाकर चलती गाड़ी से समान उतारकर भाग जाने का निकाला नया जुगाड़,
-नागौर पुलिस ने गैंग के 3 शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार
– बदमाशो के कब्जे से मोडिफाइड पिकअप गाड़ी, मोटरसाईकिल और लाखो रुपए का सामान किया जब्त
– आरोपियों ने पूछताछ के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक वारदातो को कबूला
नागौर // सामान से लदकर हाइवे पर चल रहे रात्रि के समय चलती गाड़ी से सामान चुराने वाली अंतर राज्य गैंग का पर्दाफाश कर दिया। गैंग के तीन सदस्यों को नागौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नागौर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मॉडिफाइड पिकअप ,मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी जप्त किया है। आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वारदातों में सामान चुराने की वारदातें स्वीकार कर ली है। नागौर पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की बिना नंबर की एक पिकअप गाड़ी खडी है । पुलिस मौके पर पहुँची ।जो की चोरी की ओर सकती है वह उसके मकान में चोरी का काफी सामान भी है मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी लेनी शुरू की पादुकलां थाना इलाके की सरहद स्थित राधा कृष्ण बावरी निवासी राईकों की ढाणी में टीम ने तलाशी दी जिस पर मकान के बाहर एक पिकअप गाड़ी बिना नंबरी मिली और एक मोटरसाइकिल भी बिना नंबर की मिली। पिकप बॉडी के अंदर की तरफ लोहे के एडजेस्टेबल चैनल लगाया हुआ था जो की गाड़ियों से सामान चोरी करने की नीयत से बनाया हुआ था और एक मोटरसाइकिल भी वहां पर मिली जिसकी कोई कागज नहीं मिले जो की चोरी की होनी लगी ।इसी गैंग में करीब 10 से 15 लोग शामिल है मुख्य साजिश करता अभी फरार है । पुलिस जल्दी उसको गिरफ्तार करपुलिस जल्दी उसको गिरफ्तार कर लेगी ।
पुलिस ने चोरी का यह सामान जप्त –
मोटरसाईकिल बिना नंबरी, पिकअप गाड़ी बिना नंबरी, एशियन व इंडिगो कंपनी के कलर के 25 डिब्बों के पैकेट, कपड़े का तिरपाल, मणिहारी चुड़ियो का दो सफेद कट्टों में पैकेट, हॉस पाईप के 5 बण्डल, बीडी – सिगरेट जलाने वाले लाईटर के 5 पैकेट, फर्स मेट 1, फुहारो की चिड़ी बालाजी सुपर कम्पनी की पीतल जैसी धातु के 10, चाय का कट्टा, अगबतियो के 5 पैकेट मिले
गैंग के द्वारा वारदात करने का तरीका –
गैंग के सदस्य पहले हाईवे पर सुनसान इलाके पर जाकर रुक जाते हैं इसके बाद जैसे ही कोई सामान से भरा गाड़ी हाईवे पर आती है तो इसके पीछे मॉडिफाइड की हुई गाड़ी की लाइट बंद करके पिकअप के ऊपर है चैनल के आगे एक टायर लगाया हुआ हैं। जब आगे हाईवे पर चल रही गाड़ी के जब पीछे पिकअप को लगाया जाता हैं तो आगे चल रही गाड़ी आवाज नही करे । पहले व्यक्ति मॉडिफाइड पिकअप के आगे बने चैनल के ऊपर चढ़ता है उसके बाद वह गाड़ी पर चढ़ जाता है उसके बाद दूसरा साथी युवक उसे चैनल पर आकर खड़ा हो जाता है । हाईवे पर गाड़ी चलती रहती है और पिकअप गाड़ी के पीछे-पीछे चलती रहती है। जो युवक गाड़ी के ऊपर चढ़ता है वह नीचे चैनल पर खड़े युवक को सामान देता है और वह सामान वह गाड़ी में रख लेता है और फिर वह युवक वापस चलती गाड़ी से नीचे उतरकर पिकअप में बैठकर सामान लेकर फरार हो जाते हैं । आरोपी नही गाड़ी को रूकवाते हैं और ना ही चोरी का पता चलता था।
इन वारदातों को कबूला :-
सुरपालिया थाना पुलिस गस्त के दौरान गाड़ी को टक्कर मारी मौके से फरार, नागौर – कानौता रोड पर चलते वाहन से खल की चोरी की वारदात, नागौर – कानौता रोड पर कपड़े की गाठें की चोरी, अजमेर रोड से चलती गाडी से चावल के कट्टे उतारना, अजमेर रोड पर चलते वाहन से टायर उतारने की वारदात, लाडनू रोड पर चलते वहां से मूंग के कट्टे उतारने की वारदात, अजमेर रोड पर पानी के पाइप हुए कलर पेंट के डिब्बे उतारना, छोटी खाटू रोड पर चलते वहां से मूंगफली के कट्टे उतारना, लाडनूं रोड़ पर चलते वहां से तारामीरा के काटे, रात्रि के समय सड़क के किनारे खड़े वाहनों में से डीजल की चोरी करना, अजमेर रोड से बस से अंजीर उतारने की, अजमेर रोड से चलते वहां से रसगुल्ला में भुजिया उतारने की वारदात
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार –
रामलाल पुत्र किशन लाल बावरी निवासी जैजासनी , विनोद पुत्र बीरबल राम बावरी निवासी पालियास ,दौलत पुत्र रतनलाल बावरी जैजासनी पुलिस थाना पादुकला को गिरफ्तार कर लिया है ।
नारायण सिंह टोगस, नागौर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पादू इलाके के हमारी डीएसटी टीम को सूचना मिली पूर्व में भी इस प्रकार की वारदात हो चुकी है ट्रक के पीछे पिकअप गाड़ी लगाकर चलती ट्रक के तिरपाल के कट लगाकर और उनके जो भी माल है उसको पार कर रहै थे, उसी पर हमारी डीएसटी टीम कंटिन्यू काम कर रही थी कल हमारी डीएसटी टीम को सूचना मिली की एक गाड़ी संदिग्ध पड़ी है मौके पर डीएसटी टीम पहुंची और देखा गाड़ी में मूंगफली के कट्टे मिले जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोष जनक जबाब नही दिया जब उनको थाने में ले जाकर अच्छी तरीके से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना और ट्रक के पीछे पिकअप लगाकर तिरपाल को कट लगाकर सामान चोरी करना स्वीकार किया और वही पिकअप जिसके ऊपर एडजेस्टेबल चैनल लगाया हुआ था उसे पिकअप से वारदात करना बताया । एडजेस्टेबल चैनल के आगे स्कूटर का टायर लगा रखा है जैसे ही टायर ट्रक के पीछे लगता है तो आवाज नहीं आती है। जिस स्पीड से ट्रक चलता है ठीक उसी स्पीड से पीछे पिकअप चलती है एक साथी तिरपाल के कट लगाकर ट्रक के अंदर घुस जाता है दूसरा साथी पिकअप के ऊपर है चैनल पर खड़ा हो जाता है और उसके बाद पिकअप में अंदर खड़ा व्यक्ति 10 15 मिनट में ही पूरी वारदात को अंजाम दे देते हैं और सामान लेकर फरार हो जाते हैं तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने नागौर अजमेर डीडवाना इन जगहों पर 10 से 15 वारदात करना स्वीकार किया है उनके हिसाब से हमने घर पर रेड डाली तो आरोपियों के घर पर महंगे कपड़े महंगे जूते तेल के पीपर मूंगफली के काटे और अन्य सामान भी मिले हैंऔर भी इनसे पूछताछ की जाएगी राजस्थान में किसी भी जिले में यदि इन्होंने वारदात की है वहां उनको सूचित किया जाएगा। तीनों ही आरोपी नागौर के पाडु कला थाना इलाके के ही है और यह बड़ी गैंग है इसमें करीब 10 से 15 लोग भी जुड़े हुए हैं एक मास्टरमाइंड भी है जो अभी फरार है हम उसकी गिरफ्तारी भी कर रहे हैं । मुख्य आरोपी ने अपने गांव में कपड़े की दुकान भी चोरी के सामान की कर रखी है चोरी का सामान दुकान में लाया जाता है फिर लोगों को बेच दिया जाता है इन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद गांव में यह पता चला कि और लोगों का कहना है कि यह इतने बदमाश है कि उनके खिलाफ कोई भी बोल नहीं पाता है
More Stories
डॉक्युमेंट सेल्फ वेरिफिकेशन बना फर्जीवाड़े का बड़ा हथियार
धारा 370 पर कांग्रेस की चुप्पी क्यों देश के लिए घातक
भारत बंद को लेकर नागौर जिला प्रशासन अलर्ट पर